meta name="title" content="New boy"/> Pro Kabaddi League (pkl11):ऑक्शन के बाद संभावित टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की

Pro Kabaddi League (pkl11):ऑक्शन के बाद संभावित टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की

 




Pro Kabaddi League (pkl11):ऑक्शन के बाद संभावित टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की 


नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप लोग आई होप आप लोग मस्त होंगे | दोस्तों आज के इस ब्लॉग  में हम बात करने वाले हैं जयपुर पिंक पैंथर टीम के बारे में मतलब कि कैसा नजर आ रही है? 

जयपुर का स्कॉट पी के एल सीज़न 11 में कहा नजर आ रही है। मैं जयपुर की स्ट्रेंथ और कहाँ नजर आ रही ही जयपुर की वीकनेस इस सीज़न में ।


साथ ही साथ क्या हो सकती है। जयपुर पिंक पैंथर की स्टार्टिंग से पी के सीज़न 11 के लिए दोस्तों इन सबके ऊपर आरंभ करने वाले बात आपके साथ जो ब्लॉग काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है जीसको आप ज़रा सा भी मिस नहीं कर सकते और ना करना चाहिए जिसमें हम जानने वाले जयपुर टीम के बारे में फुल डीटेल्स।


 दोस्तों पीके सीज़न 11 का ऑप्शन अब खत्म हो चुका है, जिसके बाद सभी टीमों ने अपने अपने स्कॉट बना लिए। उसी के साथ कई टीमों ने तो अपने प्रैक्टिस कैंप भी शुरू कर दिए, जिसमें आज हम बात करने वाले जयपुर पिंक पैंथर्स टीम की

मतलब की कैसा नजर आ रहा है? जयपुर का स्काट इस सीज़न के लिए कहाँ पर नजर आ रहा है? मैं इस स्कॉड में जयपुर के वीकनेस और कहाँ  स्ट्रेंथ नजर आ रही है?



 जयपुर पिक पैंथर्स की स्टार्टिंग सेवेन इन सब के ऊपर आज हम करने वाले बात तो सबसे पहले जाने के लिए जयपुर के स्कॉट के बारे में तो कौन से कौन से प्लेयर्स को जयपुर ने किया है अपनी टीम में शामिल जिसमें 



रेडिंग डिपार्टमेंट


रेडिंग डिपार्टमेंट में हमें दिखाई देते है। अर्जुन देसवाल, अभिजीत मलिक, सोमवीर मेहरा, रितिक शर्मा,श्रीकांत जाधव, विकास कंडोला, नीरज नरवाल के धरने धरन नवनीत तो इन नौ रीडर को जयपुर पिंक पैंथर्स ने किया है अपनी टीम में शामिल ।


इस सीज़न के लिए ऑल राउंडर्स के तौर पर नीरज नरवाल और आमिर हुसैन।

इन दो ही ऑलराउंडर्स को जयपुर पिंक पैंथर ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है। 


इसी के साथ दोस्तों डिफेंडर के डिपार्टमेंट



इसी के साथ दोस्तों डिफेंडर के डिपार्टमेंट में हमें नजर आते हैं। जयपुर के अभिषेक, नितिन कुमार, सुरजीत सिंह, रवि कुमार, अंकुश राठी, मयंक मलिक, रौनक चौधरी, अर्पित सरोहा, लकी शर्मा। तो इन 10 डिफेंडर्स को जयपुर ने किया है अपने स्कॉटल में शामिल पी के सीज़न के लिए।

दोस्तों, ये रहा जयपुर पिंक पैंथर्स का स्क्वाड इस सीज़न में।



कौन हो सकता जयपुर पिंक पैंथर का कप्तान?


तो जयपुर ने अपने इस स्क्वाड में ज्यादा बड़े नाम को शामिल नहीं किया है लेकिन जो भी नाम है काफी अच्छे है। दोस्तों में जयपुर पिंक पैंथर्स का स्क्वाड इस बार भी अच्छा नजर आ रहा है, लेकिन इसमें एक बहुत बड़ा बदलाव हुआ है जो की इनके पिछले सीज़न के कप्तान सुनील कुमार को जयपुर ने इस बार रिलीज़ कर दिया था। इसका मतलब ये है की अब हमें पी के सीज़न 11 में जयपुर का एक नया कप्तान बनता है। क्या वो अर्जुन देशवाल हो सकते है या फिर सुरजीत सिंह को जयपुर अपना नायक कप्तान बना सकती है?



ये तो मैं पी के सीज़न 11 में ही पता चलेगा। दोस्तों अगर जयपुर के स्क्वाड के ऊपर एक नज़र डाले तो इसमें हमें जयपुर का रीडिंग डिपार्टमेंट भी अच्छा नजर आता है और डिफेन्स के डिपार्टमेंट में भी अच्छे अच्छे प्लेयर्स नजर आते है। जहाँ पर जयपुर ने ऑप्शन में सुरजीत सिंह को 60,00,000 जैसी बड़ी रकम दे कर अपने स्क्वाड में शामिल किया है क्योंकि इनके कप्तान सुनील कुमार टीम को छोड़कर जा चुकी है।


ऑक्शन में इन  नये खिलाड़ियों को जयपुर पिंक पैंथर ने किया शामिल


तो सुरजीत सिंह भी राइट कवर की भूमिका में खेलते हैं और सुनील कुमार भी राइट कवर की भूमिका में खेलते थे। ऑक्शन में जयपुर पिंक पैंथर सुरजीत सिंह को ही एक बड़े नाम को अपनी टीम में शामिल किया है। उसी के साथ विकास कंडोला, नीरज नरवाल, श्रीकांत यादव जैसे कुछ रेडर्स को भी अपनी टीम में शामिल किया है। तो इस कोर्ट के चल से कौन से वो सात प्लेयर्स होंगे जो हमें खेलते हुए नजर आएँगे? 



जयपुर पिंक  पैंथर की स्टार्टिंग सेवेन 



दोस्तों क्या हो सकते जयपुर पिंक पैंथर्स की स्टार्टिंग सेवेन पीके सीज़न 11 में जिसमे हमें रीडिंग का डिपार्टमेंट संभालना नजर आएँगे अर्जुन देसवाल।


विकाश कंडोला, नीरज नरवाल तो ये तीन रेडर समेत जयपुर पिंक पैंथर्स के स्टार्टिंग में नजर आ सकते हैं, उसी के साथ कवर की पोज़ीशन में हमें खेलते हुए नजर आएँगे। राइट कवर पर सुरजीत सिंह और लेफ्ट कवर पर रिझा मेयर वगैरह तो ये दो कवर हमें खेलते हुए नजर आएँगे। जयपुर के लिए इस सीज़न में उसी के साथ दोस्तों कार्नर की पोज़ीशन पर हमें खेलते नजर आएँगे। राइट कार्नर पर अभिषेक और लेफ्ट कार्नर पर अंकुश राठी तो ये दो कार्नर हमें जयपुर की टीम में खेलते नजर आएँगे। दोस्तों इस सीज़न के लिए तो दोस्तों ये हो सकती हैं जयपुर पिंक की स्टार्टिंग सेवेन पी के एल सीज़न 11 में तो इस स्टार्टिंग सेवेन के अगर बात करे तो इसमें हमें जयपुर का जो स्ट्रांग पॉइंट नज़र आता है वो इनका रीडिंग डिपार्टमेंट जिसमे खुद अर्जुन देसवाल नजर आएँगे उस इधर विकास कंडोला नीरज नरवाल अब विकास कंडोला का फॉर्म इ सीज़न कैसा होता है ये सब कुछ निर्भर करेगा। जयपुर का सीज़न इस बार कैसा होता है? अगर अर्जुन देसोल के साथ विकास कंडोला भी चल जाते है तो जयपुर इस बार अच्छा करते हुए नज़र भी आ सकते है। 












और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म