meta name="title" content="New boy"/> रोहित शर्मा और उनकी भूल भुलैया स्टोरी जो है वो सारी दुनिया में Viral रहती है।

रोहित शर्मा और उनकी भूल भुलैया स्टोरी जो है वो सारी दुनिया में Viral रहती है।

 










रोहित शर्मा और उनकी भूल भुलैया स्टोरी जो है वो सारी दुनिया में वैरल रहती है। ये मतलब रोहित के बारे में अक्सर ये कहा जाता है कि भैया रोहित शर्मा सब भूल जाते हैं। उनको नहीं पता होता कि उनका पैड कहाँ पड़ा है। जीस आईपैड का वो इस्तेमाल कर रहे हैं, वो उनसे गायब हो जाता है। मोबाइल फ़ोन अक्सर वो होटल में भूल जाते हैं और एक आदमी उनके पीछे पीछे लगा रहता है कि रोहित भैया आपका ये सामान छूट गया है।


लेकिन अगर हम आपसे कहें कि गुरु रोहित शर्मा केवल वो चीजें भूलते हैं जो गैर जरूरी है।


जो जरूरी है वो कभी नहीं भूलते हैं तो फिर आप हैरान मत होइएगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इंडिया के फार्मर बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ 

जिनके साथ रोहित शर्मा ने मिलकर अभी टी 20 वर्ल्ड कप जीता था।उनका ये कहना है की


रोहित शर्मा ये सच है कि भूल जाते हैं कि टॉस करने गए कि अंदर क्या तय हुआ था। बैटिंग लेनी है या बॉलिंग लेनी है? ऐफ़ोन भूल जाते हैं, आईपैड भूल जाते हैं, यह सब भूल जाते हैं। वो सच है, उनको बातें नहीं याद रहती कि अरे यार वो क्या था? वो ऐसा था, वो वैसा था, ये ऐसा था वैसा था लेकिन रोहित शर्मा कभी भी गेम प्लान नहीं भूलते।


रोहित शर्मा कभी भी।


अंदर की गई तैयारियों को नहीं भूलते हैं और यही वजह है कि वो सफल कप्तान हैं।


विक्रम राठौड़ कहते हैं की रोहित शर्मा खिलाड़ियों के कप्तान हैं, वो अक्चवली कप्तान से आगे हैं। एक लीडर हैं जो अपने खिलाड़ियों में जबरदस्त तरीके से इन्वेस्टमेंट करता हैं।



और वो कहते है की मैंने इससे पहले किसी कप्तान को खिलाड़ियों में इस कदर इन्वेस्ट करके मीटिंग में इतनी स्ट्रेटेजीस बनाते नहीं देखा है। रोहित इन तमाम चीजों में काफी ज्यादा समय देते है।




बुगेनबाजों के भी मीटिंग का हिस्सा होते। जबरदस्त बल्लेबाजों की मीटिंग में तो हर इंसान बताओ गेंदबाजों की मीटिंग में हिस्सा होते और गेंदबाजों को समझते भी हैं। जबरदस्त तरीके से। हालांकि ये बात बुमराह ने भी कही थी की रोहित गेंदबाजों के प्रति उनका रवैया शानदार है। वो गेंदबाजों की भावनाओं को समझते हैं और यही वजह है कि गेंदबाज जो है वो उन्हें आइडियालाइज़ करता है ही। इस ए बोलर्स कैप्टन


तेन्दुलकर ने भी कहा था की रोहित शर्मा की बैटिंग जो है, अट्रैक्टिव है।


जीस तरह से श्रीलंका दौरे पर उन्होंने बल्लेबाजी की। वो टफ थी, वो कमाल थे, उनकी बैट्समैन कमाल थी। उनका लीजी एलिगेंस जो है वो अमेज़िंग है एंड दट। इस ए ब्यूटी ऑफ़ रोहित शर्मा ये सारी बातें आई है।



लेकिन अब जो बात आई है वो इम्पोर्टेन्ट है। रोहित शर्मा के भूलने वाली की रोहित शर्मा भूल जाते है अक्चवली विराट कोहली ने एक बार कह दिया था की रोहित शर्मा सबसे भूलने वाले खिलाड़ी और सर आपने रोहित को देखा भी की, वो शिखर धवन के साथ टॉस करने आए का ओय क्या लेगा? ही सैड तू बैटिंग ले रहा है, मैं बॉलिंग लेता हूँ, ठीक है। फिर हमने देखा विराट के वो स्टेटमेंट दिया की आईपैड भूल जाता है, ये भूल जाता है। रोहित की प्रेस कान्फरेन्स में अक्सर हमने उन्हें भूलते हुए देखा अरे यार वो क्या कहते है वो उसको क्या होता है? उसका ये होता है उसका वो होता है, ये सारी बात है लेकिन


खिलाड़ियों को खिलाड़ियों के साथ।


इन्वेस्टमेंट को वो नहीं भूलते एंड दट। इस दी ब्यूटी ऑफ़ रोहित शर्मा और यही बात विक्रम राठौड़ कह रहे थे कि ये उन्हें बाकी कप्तानों से अलग बनाता है और इस वजह से रोहित शर्मा हिट है।



तमाम खिलाड़ियों ने भी कहा आप ध्रुव ज़ुरेल का स्टेटमेंट देखिए। वो भी कह रहे थे कि टु बी ऑनेस्ट रोहित भैया, इट्स वेरी चिल्ल वो आपके पास आएँगे, आपसे बातें करेंगे। उनके साथ आपको सीनियर जूनियर का एहसास नहीं होता। जहाँ पर लाड़ करना है, वह लाड़ करेंगे। जहाँ पर डांटना है वहाँ डाटेंगे जहाँ दुलार करना है वहाँ दुलार करेंगे और ये रोहित शर्मा को खास बनाता है ही, इस ए काइंड प्लेयर हूँ विल अटैक युअर बेस्ट बॉलर। वो साइकोलॉजिकल सामने वाले की टीम से खेलते हैं और बड़ी संवेदनाओं के साथ अपनी टीम में बैठते हैं और इसी वजह से उनकी टीम उनके साथ एकजुट होकर रहती है।









और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म